प्रयागराज में सावन का भक्ति पर्व: पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ की हुई शुरुआत, श्रद्धालु दिनभर कर रहे पूजा-अर्चना – प्रयागराज समाचार

प्रयागराज में सावन मास के पहले दिन से नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा ट्रस्ट प्रयाग द्वारा आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का शुभारंभ हो चुका है। यह धार्मिक अनुष्ठान वर्ष 2012 से लगातार जारी है।
श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह से शाम 4 बजे तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करते हैं। स्थानीय भक्तों के साथ-साथ दूर-दराज से आए तीर्थ यात्री भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। शिवलिंग निर्माण के बाद रुद्राभिषेक, आरती और भगवान शिव का विधिपूर्वक विसर्जन किया जाता है।
यह आयोजन पूरे सावन मास तक चलेगा और समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन होगा। आयोजकों के मुताबिक, इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति, नैतिक उत्थान और आध्यात्मिक जागरण है। सावन के इस पावन अवसर पर यह स्थल प्रयागवासियों के लिए भक्ति और साधना का प्रमुख केंद्र बन गया है।