कांवड़ यात्रा को लेकर कौशांबी में यातायात व्यवस्था सख्त, एसपी ने सैनी और सकाड़ा चौराहे पर डायवर्जन प्वाइंट का लिया जायजा – कौशांबी न्यूज़

श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए कौशांबी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मंगलवार सुबह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने थाना सैनी और थाना कोखराज क्षेत्र के सकाड़ा चौराहे पर बनाए गए यातायात डायवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी हर समय सतर्क और तैनात रहें, वाहन चालकों व श्रद्धालुओं के साथ संयम और शालीनता से पेश आएं, और डायवर्जन प्वाइंट से ट्रैफिक को निर्धारित मार्गों की ओर सही ढंग से भेजें ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो।
निरीक्षण के समय सीओ सिराथू सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी भी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन का पूरा फोकस कांवड़ यात्रा के दौरान जिलेभर में सुचारु और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर है।