मथुरा: SMDC सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, शिक्षा विकास में साझेदारी पर जोर – Mathura News

मथुरा के सोनई स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों के पंजीकरण और परिचर्चा के साथ हुई, इसके बाद मां सरस्वती की वंदना के साथ विधिवत सत्र का शुभारंभ किया गया।

इस प्रशिक्षण में मथुरा जिले के राजकीय हाई स्कूल लोहवन, लोहागढ़, विसावली, बिहोई और इंटर कॉलेज सोनई के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्री छीतर सिंह शास्त्री ने किया, जिन्होंने अपने विद्यालय की उपलब्धियों और नवाचारों को प्रतिभागियों के साथ साझा किया।

मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अखिलेश यादव ने SMDC की संरचना, भूमिका और नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हुए बदलावों पर प्रकाश डाला। साथ ही, शिक्षा विकास योजना, सामुदायिक सहभागिता और नीतिगत क्रियान्वयन की बारीकियों को भी विस्तार से समझाया।
डॉ. कविता सक्सेना ने स्कूल विकास योजना (SDP), दस्तावेज संधारण, समुदाय की भागीदारी और विभागीय समन्वय जैसे अहम विषयों पर गहराई से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रत्येक विद्यालय अपनी विकास योजना का प्रस्तुतीकरण करेगा, जिससे शिक्षकों को व्यवहारिक अनुभव मिलेगा।

सत्र के दौरान ग्रामीण शिक्षा को सशक्त बनाने को लेकर विशेष संवाद हुआ, जिसमें डॉ. नम्रता बरौलिया, शिवचरण सिंह और प्रधानाचार्य बेनीवाल समेत कई शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए। बीएन मिडिल स्कूल और अन्य विद्यालयों से जुड़े शिक्षक जैसे शिवा, शीतल, महेश कुमार, राधा लता पांडेय, तेजपाल, प्रियांशु, बरखा, पूजा और रश्मि की भी सक्रिय भागीदारी रही।

शिविर के दौरान प्रतिभागियों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी। स्थानीय स्तर पर समिति के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण को क्षेत्र में सराहना मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed