बुढ़वा मंगल पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब, बारिश भी नहीं रोक सकी आस्था; गूंजे जयकारे और मांगी मंगलकामनाएं



बुढ़वा मंगल के मौके पर मंगलवार को कानपुर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पनकी हनुमान मंदिर, सोठे वाले बाबा मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर और हर्ष नगर बाला जी मंदिर समेत कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

सबसे ज्यादा भीड़ पनकी मंदिर में देखने को मिली, जहां सुबह से लेकर दिनभर लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं और बारिश भी आस्था को रोक नहीं पाई। लोग छाता और बरसाती के सहारे भी लाइन में डटे रहे। मंदिर प्रशासन और पुलिस लगातार व्यवस्थाओं पर नजर रखते रहे ताकि भीड़ में कोई अव्यवस्था न हो।

सोठे वाले बाबा और दक्षिणमुखी हनुमान मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा। यहां श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और भजन-कीर्तन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हर्ष नगर स्थित बाला जी मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था और दिन चढ़ने के साथ भीड़ लगातार बढ़ती चली गई।

श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा करते हुए हनुमान जी से सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। महिलाओं ने प्रसाद चढ़ाया तो बच्चों और बुजुर्गों ने भी पूरी श्रद्धा के साथ दर्शन किए।

मंदिरों के बाहर मेले जैसी रौनक रही। जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण हुआ और दुकानों पर पूजन सामग्री की खरीदारी भी जमकर हुई।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। पनकी मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों के बाहर बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती रही। अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *