नोएडा की रियल एस्टेट एक्सपो मेरठ में: निवेशकों को मिले प्रमुख प्रोजेक्ट्स के मौके

मेरठ में गढ़ रोड स्थित होटल हार्मनी इन में आयोजित पहले प्रॉपर्टी एक्सपो में निवेशकों की अच्छी संख्या मौजूद रही। इस आयोजन का आयोजन नोएडा की प्रमुख रियल्टी सलाहकार कंपनी वेल्थ क्लिनिक ने किया। इसमें नोएडा के कई प्रमुख डेवलपर्स की आवासीय और कमर्शियल परियोजनाएं एक ही छत के नीचे प्रदर्शित की गईं।
वेल्थ क्लिनिक के विशेषज्ञों ने निवेशकों और परिवारों को उनके बजट और जरूरतों के अनुसार निवेश की सलाह दी। विशेष सत्रों में संपत्ति निवेश से आय बढ़ाने, लंबी अवधि में संपत्ति की सुरक्षा और रियल एस्टेट के लाभकारी पहलुओं पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में नोएडा के प्रमुख विकास प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई, जिनमें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, विमानन एमआरओ, फिल्म सिटी, मैन्युफैक्चरिंग पार्क और औद्योगिक केंद्र शामिल थे। मेरठ भी अब इन परियोजनाओं के संभावित लाभ उठा सकेगा।
आयोजन में मौके पर बुकिंग पर विशेष ऑफर दिए गए और कई निवेशकों ने ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने की मांग की। इस प्रॉपर्टी एक्सपो ने मेरठ के निवेशकों और खरीदारों को नए अवसर प्रदान किए।