कौशांबी एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण: परेड ली, प्रशिक्षु आरक्षियों से कराई दौड़ और ड्रिल

कौशांबी पुलिस लाइन, टेंवा में शुक्रवार सुबह एसपी राजेश कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और परेड में शामिल पुलिसकर्मियों एवं प्रशिक्षु आरक्षियों के टर्नआउट का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों और प्रशिक्षु आरक्षियों से दौड़ और टोलीवार ड्रिल कराई। क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेने के साथ ही गार्ड और गार्ड रूम का निरीक्षण कर साफ-सफाई और अनुशासन के निर्देश दिए।
एसपी ने पुलिस लाइन के अन्य हिस्सों का भी निरीक्षण किया, जिनमें आरटीसी बैरक, प्रशिक्षण कक्ष, डीसीआर, शस्त्रागार, डायल-112 कार्यालय, परिवहन शाखा और प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय शामिल थे।
एएसपी ने आरटीसी और पुलिस लाइन मेस में भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए और किचन में नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मंझनपुर और प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भी मौजूद रहे।