मुंबई-मऊ के बीच त्योहारी स्पेशल ट्रेन: 26 सितंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी, 20 कोच में AC और स्लीपर की सुविधा

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मऊ तक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 26 सितंबर से 2 दिसंबर तक चलाएगी।
मुंबई से मऊ जाने वाली ट्रेन संख्या 01123 शुक्रवार और रविवार को दोपहर 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी। यह इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, भोपाल और प्रयागराज जंक्शन होते हुए जौनपुर पहुंचेगी। जौनपुर से रात 10.15 बजे और औंड़िहार से 11.15 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 12.35 बजे मऊ पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 01124 रविवार और मंगलवार को सुबह 5.50 बजे मऊ से रवाना होगी। औंड़िहार से 6.55 बजे और जौनपुर से 9.20 बजे निकलकर ट्रेन वाराणसी और प्रयागराज जंक्शन होते हुए अगले दिन भोपाल पहुंचेगी। इसके बाद इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड और इगतपुरी के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। इनमें शयनयान श्रेणी के 4 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8 कोच और सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4 कोच शामिल हैं। यात्रियों को AC और स्लीपर दोनों सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।