लखनऊ दादा मियां उर्स की शुरुआत: मिलाद और मुशायरे में उमड़ा हुजूम, दरगाह से दिया गया भाईचारे का पैगाम

लखनऊ की दरगाह ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां पर सोमवार रात से 5 दिवसीय उर्स की शुरुआत हो गई। उर्स का आगाज मिलाद शरीफ और मुशायरे के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यह आयोजन 15 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा।

मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने मिलाद की महफिल के बाद दुआ की और कहा कि दादा मियां का संदेश हमेशा समाज को जोड़ने और एकता को बढ़ावा देने का रहा है। सूफी संतों की परंपरा देश के हर कोने में दिखाई देती है, जहां सभी धर्मों के लोग दरगाह पर आकर चादर चढ़ाते हैं और एकता का हिस्सा बनते हैं।

दरगाह के सज्जाद नशीन सबाहत हसन शाह ने बताया कि उर्स का आगाज मिलाद और मुशायरे से हुआ, जिसमें कई नामचीन शायरों ने शिरकत की। दरगाह की ओर से श्रद्धालुओं के खाने और ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। यह परंपरा हमेशा से रही है कि यहां आने वाले हर व्यक्ति की देखभाल की जाती है।

हर साल बढ़ती भीड़ यह दर्शाती है कि दादा मियां का पैगाम लोगों तक गहराई से पहुंच रहा है। बुधवार को उर्स के दूसरे दिन सरकारी चादर पेश की जाएगी और महफिल-ए-समा का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed