लखनऊ में एफसीआई पावर हाउस हादसा: फीडर ट्रॉली फटी, कर्मचारी घायल, घंटों रही बिजली गुल

लखनऊ के एफसीआई पावर हाउस में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। पॉलिटेक्निक फीडर की ट्रॉली अचानक फटने से ड्यूटी पर तैनात संविदा कर्मचारी घायल हो गया। इस धमाके के चलते कई क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही।
घटना आधी रात करीब 12 बजे की है, जब ट्रॉली तेज धमाके के साथ फट गई। आवाज इतनी तेज थी कि दूर तक सुनाई दी और पूरा उपकेंद्र धुएं से भर गया। हादसे में 33 केवी लाइन बंद हो गई, जिससे पावर हाउस की सप्लाई ठप हो गई।
कर्मचारी दीवार से टकराकर घायल
हादसे में संविदा कर्मचारी अनिल कुमार ट्रॉली की चपेट में आकर दीवार से टकरा गए और घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
कारण और सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य कर्मचारियों ने इस घटना का कारण बेहतर उपकरणों की कमी बताया और उच्चस्तरीय जांच के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
बिजली आपूर्ति बहाल
अधिकारियों ने बताया कि घायल कर्मचारी को मामूली चोटें आई थीं। वहीं, बिजली आपूर्ति सुबह करीब 4 बजे से बहाल कर दी गई। इस हादसे ने एक बार फिर बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था और कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए हैं।