आगरा: अटलपुरम सेक्टर-2 और 3 में 374 प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 7 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने अटलपुरम टाउनशिप के फेस-1 के सेक्टर-2 और 3 में 374 आवासीय प्लॉटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदक 7 नवंबर तक ADA की आधिकारिक वेबसाइट या जनहित पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के समय प्लॉट मूल्य की 10% जमानत राशि अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। इस योजना का शुभारंभ मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।

29,500 रुपये/वर्ग मीटर तय हुई दर

ADA की ओर से प्लॉटों की दर 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह ऑनलाइन होगा। आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से की जाएगी।

सेक्टर-1 में छह गुना आवेदन

इससे पहले अटलपुरम फेस-1, सेक्टर-1 के 322 प्लॉटों के लिए 8 अगस्त से 8 सितंबर तक आवेदन मंगाए गए थे। इन प्लॉटों के सापेक्ष 1842 आवेदन प्राप्त हुए, जो लगभग छह गुना अधिक थे। इनमें से 68 आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गए और 1774 आवेदकों को लॉटरी में शामिल किया गया। सबसे अधिक आवेदन MIG-3 श्रेणी के लिए (946) आए, जबकि दूसरे नंबर पर MIG-1 रहा (620 आवेदन)।

138 हेक्टेयर में विकसित हो रही टाउनशिप

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई के बीच 138 हेक्टेयर क्षेत्र में अटलपुरम टाउनशिप विकसित की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अगस्त को आगरा आगमन के दौरान इस महत्वाकांक्षी आवासीय योजना का शुभारंभ किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed