सम्भल में 2100 दीपों से मां जगदंबा की आरती, महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान के लिए लिया गया संकल्प

सम्भल। हज़रत नगर गढ़ी में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान मंगलवार रात हिंदू जागृति मंच की ओर से मां जगदंबा की भव्य सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 2100 दीपों की जगमगाहट से पूरा रामलीला मैदान आलोकित हो उठा और हजारों श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में आरती में भाग लिया।

मातृशक्ति की सुरक्षा व सम्मान का संकल्प

कार्यक्रम की शुरुआत मां जगदंबा की झांकी के दर्शन से हुई। मंच पर उपस्थित हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि सभी लोग मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लें। उपस्थित जनसमूह ने एकस्वर से यह संकल्प दोहराया और समाज में महिलाओं के सम्मान को और मज़बूत बनाने का प्रण लिया।

दीपों से बना स्वस्तिक और रंगोली

रामलीला समिति और मंच के कलाकारों ने 2100 दीपक श्रद्धालुओं में वितरित किए। इन दीपों से मैदान में स्वस्तिक और रंगोली की आकृतियाँ सजाई गईं। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर सामूहिक आरती में हिस्सा लिया। मां जगदंबा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

पुष्पवर्षा से हुआ समापन

कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा के साथ विकास कुमार वर्मा, अंकुर रस्तोगी, संतोष कुमार गुप्ता, शालिनी रस्तोगी, सुमन कुमार वर्मा, राजेंद्र सिंह गुर्जर, अशोक कुमार श्रीमाली, चौधरी देवेंद्र सिंह फौजी, पृथीपाल सिंह, रजत चौधरी, जितेंद्र शर्मा, सोनू चौधरी और विपिन कुमार शर्मा (कार्यक्रम संचालक) सहित अनेक कार्यकर्ता व रामलीला कलाकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed