दीवान लॉ कॉलेज में इंटर-कॉलेज डिबेट प्रतियोगिता संपन्न – मेरठ लॉ कॉलेज की बुशरा ने हासिल किया प्रथम स्थान, 16 कॉलेजों के छात्रों ने दिखाई वाकपटुता – Meerut News

दीवान लॉ कॉलेज में मंगलवार को बहुप्रतीक्षित इंटर-कॉलेज डिबेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस रोचक और बौद्धिक प्रतियोगिता में मेरठ, दिल्ली और गाज़ियाबाद के कुल 16 प्रतिष्ठित विधि महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

वाद-विवाद का विषय था — “व्यक्तिगत कानून लैंगिक समानता के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं।” प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपने तार्किक, तथ्यपूर्ण और प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। श्रोताओं ने उत्साहपूर्वक हर प्रतिभागी को सुना और विषय पर उनके गहन दृष्टिकोण की सराहना की।

कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर मंदाकिनी कपूर रहीं, जिनके मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता लगातार तीसरे वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उनके प्रयासों और आयोजन के उत्कृष्ट संचालन की सभी ने प्रशंसा की।

विजेताओं की घोषणा इस प्रकार रही —

  • प्रथम पुरस्कार (₹2100): बुशरा, मेरठ लॉ कॉलेज

  • द्वितीय पुरस्कार (₹1100): एंजेल मल्लिक, दीवान लॉ कॉलेज

  • तृतीय पुरस्कार (₹1000): पियूष, मेवाड़ लॉ कॉलेज

निर्णायक मंडल में डॉ. एम.पी. सिंह और डॉ. अशोक शर्मा शामिल रहे, जिन्होंने निष्पक्ष एवं संतुलित निर्णय दिए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शशांक मिश्रा और नीरज गुप्ता ने विजेताओं को सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों के जोश और विचारशीलता की सराहना की।

कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों और अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया। समापन के बाद प्रतिभागियों ने दीवान लॉ कॉलेज के आतिथ्य और गर्मजोशी की प्रशंसा की। स्वादिष्ट भोजन के साथ प्रतियोगिता का समापन यादगार पलों के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed