कानपुर में एनिमिया मुक्त अभियान की बड़ी सफलता: एक दिन में 9 लाख से अधिक महिलाओं ने खाई आयरन की गोली, मिशन शक्ति 5.0 के तहत चला अभियान – Kanpur News

कानपुर नगर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत बुधवार को महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर चलाया गया “एनिमिया मुक्त कानपुर” अभियान बेहद सफल रहा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, कार्यालयों, पंचायत भवनों और स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं और छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह सजावट और जागरूकता पोस्टरों के बीच यह कार्यक्रम उत्सव जैसा माहौल लेकर आया।

4500 केंद्रों पर एक साथ चला अभियान

जिले के 4500 केंद्रों पर एक ही दिन में 9,04,141 महिलाओं, किशोरियों और छात्राओं ने आयरन फोलिक एसिड की गोली का सेवन किया। इस अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एस.एन. सेन बालिका इंटर कॉलेज से की। यहां लगभग 1500 छात्राओं को दवा दी गई। जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि मिशन शक्ति केवल सुरक्षा का प्रतीक नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है।

सीडीओ ने भी लिया हिस्सा

विकास भवन में भी इस अभियान को लेकर उत्साह देखने को मिला। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने महिला कर्मचारियों के साथ सामूहिक रूप से आयरन की गोली खाकर इस अभियान को गति दी। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया कि जिले की लगभग 14 लाख महिलाओं को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 9 लाख से अधिक लाभार्थियों तक पहुंच बनाई जा चुकी है, जबकि बाकी महिलाओं को अगले चरण में शामिल किया जाएगा।

टीम भावना से सफलता की ओर

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस सफलता पर सीडीओ दीक्षा जैन, सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी, जेएसआई प्रोग्राम अधिकारी हुदा जेहरा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत राज और आंगनबाड़ी विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीम भावना और सामूहिक प्रयास से ही एनिमिया मुक्त कानपुर का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed