हरमोहन सिंह यादव जयंती पर सेवा पखवाड़ा आयोजित: बच्चों ने चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा; मंत्री राकेश सचान हुए शामिल

कानपुर देहात में शौर्य चक्र विभूषित चौधरी हरमोहन सिंह यादव जन कल्याण समिति ने उनकी 104वीं जयंती के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया। बुधवार को जैनपुर यूपीएसआईडीसी स्थित सीएचएस एजुकेशन सेंटर में बच्चों के लिए चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण में युवाओं की भूमिका, ऑपरेशन सिंदूर, मेरा हरा-भरा भारत, नशामुक्त समाज, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, हमारी संस्कृति और विरासत, तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाई।

मुख्य अतिथि मंत्री राकेश सचान ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इस तरह की प्रतियोगिताएं उन्हें ज्ञान और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इन आयोजनों के महत्व पर जोर दिया। मंत्री ने हरमोहन सिंह जी के परिवार, विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षकों को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed