NSS के 6 वालंटियर्स का फाइनल चयन: स्टेट लेवल PRD कैंप में डीडीयू का प्रतिनिधित्व, ग्वालियर में होगा आयोजन

गोरखपुर की डीडीयू यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ऑफिस में प्री-रिपब्लिक डे सेलेक्शन कैंप के दौरान 10 वालंटियर्स का चयन किया गया था, जिनमें से अब 6 लोगों को फाइनल कर स्टेट लेवल कैंप में भेजा जाएगा।
ये 6 वालंटियर्स ग्वालियर की आई. की. एम. यूनिवर्सिटी में आयोजित स्टेट लेवल प्री-आर.डी. कैंप में डीडीयू यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्री-रिपब्लिक डे सेलेक्शन कैंप में डीडीयू यूनिवर्सिटी, महायोगी गोरक्षनाथ यूनिवर्सिटी और 12 एफिलिएटेड कॉलेज के लगभग 100 वालंटियर्स ने भाग लिया था। इसमें से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 10 वालंटियर्स का चयन हुआ था।
एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि इन 10 वालंटियर्स की लिस्ट स्टेट लेवल पर भेजी गई थी, जहां से 6 का फाइनल चयन कर लिस्ट जारी की गई।
सेलेक्शन प्रक्रिया में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, रनिंग, परेड प्रदर्शन और कल्चरल परफॉर्मेंस जैसे विभिन्न चरणों के माध्यम से प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ की ओर से 6 वालंटियर्स को फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया।
इन 6 वालंटियर्स में 3 मेल और 3 फीमेल शामिल हैं, जो 05 से 14 नवम्बर तक ग्वालियर में स्टेट लेवल प्री-आर.डी. कैंप में यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह कैंप 26 जनवरी 2026 को होने वाली रिपब्लिक डे परेड के लिए चयन का महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें देश के 6 राज्यों के वालंटियर्स भाग लेंगे। वहां से चयनित प्रतिभागियों को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित नेशनल परेड में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
सेलेक्टेड 6 वालंटियर्स 04 नवम्बर की शाम को गोरखपुर से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. सत्यपाल सिंह ने वालंटियर्स को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।