कानपुर मेडिकल कॉलेज में तीन सदस्यीय टीम का निरीक्षण: इमरजेंसी, ब्लड बैंक और OT की सुविधाओं का लिया जायजा, शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर में गुरुवार को शासन से आई तीन सदस्यीय निरीक्षण टीम ने चिकित्सा और शैक्षणिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस टीम में मेरठ से डॉ. संजीव कुमार, कन्नौज से डॉ. मोहम्मद अतहर और केजीएमयू लखनऊ से डॉ. परवेज शामिल रहे।

टीम ने सबसे पहले इमरजेंसी आईसीयू, मेडिसिन विभाग और रेड जोन का निरीक्षण किया। इसके बाद सीटी स्कैन सेंटर, ब्लड बैंक और पैथोलॉजी विभाग का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई और समयबद्ध ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

नर्सिंग स्टाफ से सवाल-जवाब
इमरजेंसी वार्ड में टीम ने नर्सों से बेडशीट बदलने की प्रक्रिया पर सवाल किया। जब पूछा गया कि “सभी बेडशीट्स एक ही रंग की हैं, तो बदली हुई कैसे पहचानेंगे?”, इस पर नर्सों ने अपने-अपने स्तर पर स्पष्टीकरण दिया। टीम ने मरीजों से भी बातचीत की और इलाज, दवा और डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर फीडबैक लिया, जिसमें ज्यादातर जवाब संतोषजनक रहे।

ब्लड बैंक और पैथोलॉजी की जांच
ब्लड बैंक में टीम ने ब्लड स्टोरेज की स्थिति और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। पैथोलॉजी विभाग में सैंपल जांच प्रक्रिया और रिपोर्टिंग सिस्टम की जानकारी ली गई।

OT की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण
टीम ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संजय काला से ओटी देखने की इच्छा जताई। इसके बाद टीम ने ऑपरेशन थिएटर की सुविधाओं और प्रक्रियाओं की जांच की। ओटी इंचार्ज से मरीजों की हैंडलिंग और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी।

निरीक्षण पूरा होने के बाद टीम ने बताया कि सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और शासन को भेजी जाएगी, ताकि कॉलेज की चिकित्सा सेवाओं को और सुदृढ़ बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed