सुल्तानपुर में डीडीओ गजेंद्र तिवारी ने खेतों का किया निरीक्षण, बोले — “मैं किसान का बेटा हूं, किसानों का दर्द समझता हूं”

सुल्तानपुर में जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) गजेंद्र तिवारी ने बुधवार को धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर यह निरीक्षण तहसील सदर के ग्राम इटकौली में किया गया। इस दौरान डीडीओ खुद खेत में उतरे, फसल की स्थिति का जायजा लिया और किसानों से सीधे संवाद किया।
निरीक्षण के दौरान गजेंद्र तिवारी ने कहा कि वे स्वयं एक किसान परिवार से हैं, इसलिए किसानों की मेहनत और उनकी परेशानियों को भलीभांति समझते हैं। उन्होंने बताया कि शासन किसानों की आय बढ़ाने और फसल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके तहत प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से तय की गई है, ताकि फसल आकलन में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।
डीडीओ ने खेतों में फसल की गुणवत्ता, उपज की मात्रा और कटाई की वैज्ञानिक विधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना। इस मौके पर उन्होंने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आंकड़े सटीकता और निष्पक्षता के साथ दर्ज किए जाएं, जिससे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और सरकारी आंकड़ों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सुनील सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशाद हुसैन और कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने खाद की कमी, समर्थन मूल्य और पैदावार से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर डीडीओ ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
किसानों ने बताया कि मौसम की चुनौतियों के बावजूद इस बार धान की उपज बेहतर रही है। गजेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार किसानों की हर मेहनत का सम्मान करेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कृषि योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे।
