बलरामपुर में क्लेफ्ट लिप व पैलेट से ग्रसित बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर, 32 बच्चों को लखनऊ भेजा गया ऑपरेशन के लिए

बलरामपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) और स्माइल ट्रेन के सहयोग से कटे होंठ और तालू (क्लेफ्ट लिप व पैलेट) से पीड़ित बच्चों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर संयुक्त जिला चिकित्सालय, बलरामपुर परिसर में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों से RBSK टीमों ने बच्चों को चिन्हित किया। शिविर में कुल 122 बच्चों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 58 बच्चों का पंजीकरण किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पंजीकृत बच्चों की जांच की और 32 बच्चों को स्माइल ट्रेन योजना के तहत उसी दिन ऑपरेशन के लिए लखनऊ भेजा गया। बच्चों को लखनऊ संस्थान की बस के माध्यम से पहुंचाया गया।
बाकी बच्चों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिस पर उनके अभिभावक उन्हें लखनऊ स्थित अस्पताल ले जाएंगे। इन बच्चों के लिए वन टाइम रिम्बर्समेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर में RBSK नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी और समस्त RBSK चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
डॉ. रस्तोगी ने कहा कि जन्मजात विकृतियों से ग्रसित बच्चों को समय पर सही उपचार उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों को नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराते हैं, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। साथ ही, उन्होंने स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के शिविरों के निरंतर आयोजन पर जोर दिया।
