‘आपका अकाउंट हैक हो गया है, तुरंत पैसे भेजिए’ — दिल्ली-NCR से अमेरिका तक फैले कॉल सेंटर घोटाले का पर्दाफाश

गुरुग्राम और दिल्ली-NCR में चल रहे बड़े अवैध कॉल सेंटर घोटाले में चंद्र प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। वह टेक-सपोर्ट फ्रॉड मामलों का अहम आरोपी था और जुलाई 2024 में CBI की रेड के बाद से फरार चल रहा था।
जांच के दौरान 19 और 20 दिसंबर 2025 को 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 1.75 करोड़ रुपये के गहने, 10 लाख रुपये से अधिक नकद, 4 लग्जरी गाड़ियां, 8 महंगी घड़ियां, कई डिजिटल डिवाइस और अहम दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा कई महंगी शराब की 220 से अधिक बोतलें भी मिलीं, जिन्हें आबकारी विभाग को सूचित किया गया।
जांच में सामने आया कि ये कॉल सेंटर अमेरिका के नागरिकों को निशाना बना रहे थे। पीड़ितों के कंप्यूटर पर फर्जी अलर्ट दिखाकर उन्हें डराया जाता था कि उनके अकाउंट हैक हो रहे हैं। फिर उन्हें TeamViewer या AnyDesk जैसे रिमोट-एक्सेस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता था। जैसे ही एक्सेस मिलता, आरोपी पीड़ितों के कंप्यूटर पर पूरा नियंत्रण लेकर उनकी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी चुरा लेते थे।
डर का फायदा उठाकर उनसे कहा जाता था कि पैसे तुरंत सुरक्षित जगह ट्रांसफर करें। इसके बाद रकम हांगकांग के खातों में भेजी जाती थी, क्रिप्टोकरेंसी में बदली जाती थी और फिर शेल कंपनियों के माध्यम से भारत में आरोपियों तक पहुंचाई जाती थी।
अब तक की जांच में पता चला कि नवंबर 2022 से अप्रैल 2024 के बीच इस गिरोह ने करीब 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ठगी की। इस अपराध से कमाए गए पैसों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां खरीदी गई हैं। जांच अभी भी जारी है और फरार आरोपियों की तलाश तेज़ी से चल रही है।
