वहीदा रहमान का ए.आर. रहमान के बयान पर रिएक्शन: ‘शांति से रहो, ये मुल्क हमारा’

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने म्यूजिशियन ए.आर. रहमान के हालिया बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीदा ने कहा कि वे ऐसी बहसों में शामिल नहीं होतीं और हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से रहना पसंद करती हैं।
उन्होंने बताया, “ये हमारा देश है, शांति से रहिए। ऐसी छोटी-मोटी बातें हर देश में होती हैं। हमें इसमें शामिल होने की जरूरत नहीं है। मेरी उम्र में मैं बस अपनी शांति बनाए रखना चाहती हूं। खुश रहो, बस इतना ही।”
वहीदा ने आगे कहा कि काम में उतार-चढ़ाव सामान्य हैं और उम्र बढ़ने के साथ लोग नए कलाकारों को अवसर देते हैं। “ऊपर-नीचे होना आम बात है, इसमें कोई नई चीज़ नहीं है।”
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ए.आर. रहमान ने कहा था कि बॉलीवुड में पिछले आठ सालों में पावर शिफ्ट हुई है और कई बार उन्हें अपने काम के लिए बुक करने के बावजूद म्यूजिक कंपनी ने अन्य कम्पोज़र्स को हायर कर लिया। इस बयान के बाद मीडिया में चर्चा हुई थी, जिस पर वहीदा रहमान ने अपनी स्पष्ट और शांतिपूर्ण प्रतिक्रिया दी।
