लखनऊ में एक नर्सिंग होम के मैनेजर पर बलात्कार का हुआ केस : महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया, पूछताछ की गई – Lucknow News
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर साक्ष्य एकत्र कर रही है।
लखनऊ के मड़ियांव इलाके के नर्सिंग होम के मैनेजर पर एक महिला कर्मचारी ने रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि मैनेजर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसका फायदा उठाया। साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया। मड़ियांव पुलिस पीड़िता की शिकायत
.
पति के इलाज के दौरान हुई थी आरोपी से पहचान
मूल रूप से अमेठी महिला परिवार के साथ हजरतगंज पार्क रोड में रहती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जुलाई 2023 में पति को इलाज के लिए मड़ियांव के केशवनगर ढाल स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।
जहां उसकी मैनेजर सतीश यादव से जान पहचान हो गई। इसके बाद उसकी उससे फोन पर बात होने लगी। पति के इलाज के बाद सतीश ने उसको अस्पताल में आया की नौकरी पर रख लिया।
नौ महीने से कर रहा शारीरिक शोषण
पीड़िता का आरोप है कि नौकरी लगने के कुछ दिन बाद ही उसने दिन में ड्यूटी की जगह रात की ड्यूटी लगाने लगा। एक दिसंबर 2023 को उसने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। साथ ही गंदा वीडियो भी बना लिया।
होश में आने पर विरोध किया। इस पर मैनेजर ने मोबाइल पर न्यूड वीडियो और फोटो दिखाकर चुप करा दिया और शारीरिक शोषण करने लगा।
रोज की इन हरकतों से तंग आकर परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद 18 अगस्त को मैनेजर सतीश यादव के खिलाफ मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई।