बिजनौर में एक गांव की पुलिया पर एक तेंदुआ दिखाई देता है: गांव के लोग देखकर भागे , वीडियो बनाकर वन विभाग को भेजा, जल्द पकड़ने की मांग की – बिजनौर न्यूज़
बिजनौर जिले में गुलदार का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नहटौर क्षेत्र में एक पुलिया पर गुलदार बैठा दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहां से गुज़र रहे ग्रामीणों ने गुलदार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल के दी। स्थानीय लोगों ने वन वि
गांव की पुलिया पर बैठा दिखा तेंदुआ।
ताज़ा मामला बिजनौर के नहटौर इलाके का है जहां के पाडली मांडू-खदाना मार्ग पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव को एक पुलिया पर गुलदार बैठा दिखा दिया।
वहाँ से गुज़र रहे ग्रामीणों में गुलदार को देखकर हड़कंप मच गया। गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण ने पुलिया पर बैठे गुलदार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगा कर जल्द गुलदार को पकड़े जाने की मांग की।