कन्नौज में एक रेप कांड: नवाब सिंह के भाई ने बुआ को धमकाया: बोली: नीलू यादव ने पैसे का लालच दिया और बड़े नेताओं के नाम लेने की मांग की।
कन्नौज रेप कांड की दूसरी आरोपी और पीड़िता की बुआ अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस पूछताछ में बुआ ने कई बड़े खुलासे किए हैं। इस पूरे मामले में अब सपा नेता और रेप के आरोपी नवाब सिंह के छोटे भाई नीलू यादव का नाम भी सामने आया है।.
बुआ ने खुलासा किया है कि इस कांड के बाद नीलू यादव उसे मिलने आया था। उसने इस केस में कई बड़े नेताओं के नाम लेने के लिए कहा था। साथ ही पीड़िता को मेडिकल कराने से रोकने के लिए कहा था।
पूछताछ के बाद बुआ को जेल भेज दिया गया है।
मेरी-नवाब सिंह की जान पहचान पुरानी है- बुआ
बुआ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नीलू ने मुझे इस काम के लिए पैसे देने का लालच दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया तो जान से मार देंगे। बुआ के अनुसार, उसकी और नवाब सिंह की जान पहचान 3-4 साल पुरानी है। उन दोनों के बीच संबंध भी हैं।
वो उसके परिवार के लोगों को भी जानती है। जिस रात वो लखनऊ से लौट रही थी, उस रात नवाब सिंह ने उसको अपने कॉलेज बुला लिया था। उसने नवाब सिंह को बताया भी था कि उसके साथ उसकी भतीजी भी है लेकिन फिर भी उन्होंने दोनों को बुला लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुआ को जेल भेज दिया है।
पढ़िए कौन है नवाब यादव का भाई नीलू यादव-
नवाब सिंह की तरह ही उसके छोटे भाई ने पहले छात्र राजनीति की। फिर समाजवादी पार्टी ज्वॉइन करके राजनीति में सक्रिय हो गया। कन्नौज के पीएसएम डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ की राजनीति से नवाब सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की राजनीति में एंट्री की थी। जिसके बाद वह कन्नौज सदर में ब्लाक प्रमुख चुना गया था।
इसी तरह उसके छोटे भाई नीलू यादव ने भी पीएसएम डिग्री कालेज में पहले छात्र राजनीति की। छात्रसंघ अध्यक्ष चुने जाने के बाद वह समाजवादी पार्टी की राजनीति में सक्रिय हो गया। इसके बाद नीलू यादव को भी कन्नौज सदर सीट से ब्लाक प्रमुख चुना गया था।
पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद उसको मां-पिता को सौंप दिया गया है।
आरोपी नवाब सिंह यादव के वकील ने जमानत याचिका वापस ली
वहीं, इस मामले में 10 दिन पहले गिरफ्तार किए गए रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव के वकील शिव कुमार यादव ने जमानत याचिका वापस ले ली। दरअसल, अब तक रेप के प्रयास मामले में जमानत पर सुनवाई के लिए याचिका डाली गई थी।
लेकिन, केस में रेप की धाराओं के इजाफा होने के बाद वकील ने याचिका वापस ली। अब उनकी ओर से रेप केस में जमानत की याचिका दाखिल की जाएगी।
रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव के एक रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर चलेगा। SDM तिर्वा की ओर से कोल्ड स्टोरेज पर नोटिस चस्पा किया गया। इसमें ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री बनाने का आरोप लगाया गया है। नोटिस में ध्वस्तीकरण के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।
कॉलेज के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिला था नवाब सिंह।
अब पढ़िए क्या है पूरा मामला?
11 अगस्त की देर रात 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। आरोप है कि बुआ टॉयलेट गई, उसी दौरान नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए।
लड़की की फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने नवाब को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। जेल जाते समय नवाब सिंह ने कहा- ये कुछ पूंजीपतियों की साजिश है।
इस केस में बुआ की भूमिका संदिग्ध रही है। बुआ ने एक वीडियो जारी करके खुद को निर्दोष बताया था, लेकिन बाद में पीड़िता के मां-बाप ने बुआ के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी।
मामले की जांच की जा रही है- एसपी
इस मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि नाबालिग से रेप के आरोपी नवाब सिंह के छोटे भाई ने विवेचना को प्रभावित करने का प्रयास किया है। इसके लिए उसने रेप पीड़िता की बुआ को लालच दिया है। मामले की जांच हो रही है। कोई भी आरोपी छोड़ा नहीं जाएगा।