गाजीपुर में चाकू मारकर एक महिला की हत्या: शव को घर से सौ मीटर दूर मिला, शरीर पर तीन घाव के निशान

गाजीपुर में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गांव मलेथी की रहने वाली महिला श्वेता की हत्या की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, महिला की हत्या की सूचना पर एसपी ओमवीर सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
शरीर पर चाकू के 3 निशान दुल्लहपुर थाना क्षेत्र गांव मलेथी