सीएम योगी आदित्यनाथ से बोले अभिनेता अनुपम खेर, ”आपसे मिलकर मुझे ऊर्जा मिलती है”

 

Actor Anupam Kher met CM Yogi Adityanath

Social Media

Loading

मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। शुक्रवार को एक्टर अयोध्या जा रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर शिष्टाचार मुलाकात की।

अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की है। इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘BEFORE THE LAUNCH: मैं अयोध्या जा रहा हूं। एक शुभ कार्य के लिए! वहां जाने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय @myogiaadityanath जी से उनके आवास पर जगत गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज एवं @priyaगुप्त999 के साथ मुलाकात की। योगी जी! आपसे मिलकर मुझे ऊर्जा मिलती है! आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार। जय बजरंगबली!’

बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार को लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। इस दौरान जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज और प्रिया गुप्ता भी सीएम योगी से मिलने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *