ज्ञानवापी मामला में अधिवक्ता हरिशंकर जैन का दावा: मिला एक शिलालेख,औरंगजेब ने जिस पर लिखवाया है कि मंदिर तोड़कर ये ढांचा बनवाया गया
वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने ज्ञानवापी केस में आई एसआई सर्वे रिपोर्ट को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
‘ज्ञानवापी के ASI सर्वे में टीम को एक शिलालेख मिला है। ये औरंगजेब द्वारा लिखवाया गया है। इस पर साफ लिखा है कि मंदिर तोड़कर ये ढांचा बनाया गया है। अभी GPR सर्वे की भी रिपोर्ट है, जिसमें लिखा है कि उस स्ट्रक्चर के नीचे बहुत कुछ है। जब नीचे की खुदाई होगी, तब बहुत सारी चीजें और सामने आएंगी।’
यह कहना है ज्ञानवापी केस में हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता