प्रतापगढ़ में एएसपी का पुलिस लाइन निरीक्षण: परेड की सलामी ली, ड्रोन से रखी निगरानी – प्रतापगढ़ समाचार

प्रतापगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने मंगलवार को पुलिस लाइन का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने साप्ताहिक परेड की सलामी ली और पुलिसकर्मियों के अनुशासन, शारीरिक दक्षता व एकरूपता का आकलन किया। इस दौरान टोलीवार ड्रिल, शस्त्र संचालन अभ्यास और फिटनेस एक्टिविटी जैसे दौड़ व व्यायाम भी शामिल रहे।
एएसपी ने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, पुलिस मेस, आदेश कक्ष और अभिलेखों की गहन जांच की। भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, रिकॉर्ड की स्थिति और लंबित मामलों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया। इसके अलावा पुलिस कैंटीन, आरओ जल शुद्धिकरण संयंत्र, वाहन रखरखाव, कंट्रोल रूम और इमरजेंसी सेवा 112 के कार्य संचालन की भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और गार्डनिंग को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। ड्रोन कैमरे के माध्यम से परिसर की निगरानी भी की गई ताकि सुरक्षा और सतर्कता सुनिश्चित की जा सके।