गाजीपुर में 23 अक्टूबर को निकलेगी चित्रगुप्त शोभायात्रा, कायस्थ महासभा ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

गाजीपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मोहल्लों का दौरा कर समाज के लोगों को 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

मिश्र बाजार स्थित महासभा के संरक्षक कौशल श्रीवास्तव के आवास पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष ने समाज के गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान व्यक्तित्वों को याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को अविस्मरणीय बताया।

उन्होंने कहा कि कला, साहित्य, अभिनय और राजनीति सहित कई क्षेत्रों में कायस्थ समाज का अहम योगदान रहा है। साथ ही राजनीतिक उपेक्षा पर चिंता जताते हुए आपसी मतभेद भुलाकर समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर कन्हैयालाल श्रीवास्तव, नंदिनी श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, अरुण सहाय, डॉ. रितु श्रीवास्तव समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed