सीआरपीएफ जवान इनाम की भक्ति की मिसाल: हरिद्वार से लाए कांवड़, शिव मंदिर में किया जलाभिषेक – Baghpat News

असम में तैनात सीआरपीएफ जवान इनाम ने अपनी आस्था का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवभक्ति में भागीदारी दिखाई। बागपत के बामनौली गांव निवासी इनाम ने अपने हिंदू मित्रों से प्रेरित होकर कांवड़ यात्रा का संकल्प लिया था।

इस वर्ष उन्होंने हरिद्वार से कांवड़ लेकर कान्हड़ गांव तक की यात्रा पूरी की। महाशिवरात्रि के मौके पर इनाम ने गांव के प्राचीन शिव मंदिर में गंगाजल अर्पित कर जलाभिषेक किया। उनके स्वागत में ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर सम्मान जताया।

इनाम ने बताया कि उनके हिंदू दोस्तों की भक्ति से प्रभावित होकर उन्होंने यह यात्रा की और भगवान शिव से अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा। यह पहल आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रेरणादायक उदाहरण है, जिसमें आस्था ने सभी भेदभावों को पीछे छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed