दिन 3: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज गर्भगृह में रामयंत्र पर मूर्ति स्थापित होगी; लता मंगेशकर चौक पर पुलिस
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठता के साथ पूरे प्रदेश को राममय करने की तैयारी शुरू हो गई है। एक पहल परिवहन निगम करने जा रहा है। प्रदेश के सभी बसों में अब रामधुन सुनाई देगी। इसके लिए सभी बसों में म्युजिक बाक्स लगाया जाएगा।
अभी तक अयोध्या रोड से जुड़ी बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाने का फैसला किया गया था। हालांकि अब सभी बसों में इसको लगाया जाएगा। ऐसे में यूपी रोडवेज से प्रतिदिन सफर करने वाले 17 लाख लोगों को रामधुन सुनाई देगी।