शिवनगरी धाम में भक्तों ने भगवा होली का उत्सव मनाया: हनुमान चालीसा पाठ के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रंगों के त्योहार में भाग लिया – हरदोई समाचार।


शिवनगरी धाम में भगवा होली का उत्सव
हरदोई के पचदेवरा स्थित प्राचीन शिवनगरी धाम लखनौर में मंगलवार रात विशेष भगवा होली का आयोजन हुआ। मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद भक्तों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया। मंदिर परिसर में भगवान शिव और हनुमान जी के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। सेवादारों ने सभी भक्तों को गुलाल और प्रसाद वितरित किया।
भक्तों ने मनाई होली
श्रद्धालु घंटों तक भजन-कीर्तन में मग्न रहे। शिवनगरी धाम में हर मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, आरती और प्रसाद वितरण की परंपरा है। मंदिर सेवादारों ने बताया कि भक्तों के उत्साह को देखते हुए ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष किए जाएंगे। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना की और पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा।