मेला श्री दाऊजी महाराज में स्वांग नौटंकी का मंचन: कलाकारों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध, साथ ही हुई क्विज प्रतियोगिता – हाथरस

हाथरस के प्रसिद्ध मेला श्री दाऊजी महाराज में सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। उद्घाटन कार्यक्रम के रूप में स्वांग नौटंकी का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, एसडीएम सदर राजबहादुर और सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने पारंपरिक लोककलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजनों की सराहना की।
कार्यक्रम का संयोजन शिवा नागर ने किया जबकि विष्णु नागर, मयंक वशिष्ठ और दीनदयाल सारस्वत संरक्षक के रूप में जुड़े रहे। संचालन की जिम्मेदारी सूरज मौर्या और अतुल आंधीवाल ने संभाली। इस दौरान समाजसेवियों और मीडियाकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
12 विद्यालयों के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
दूसरे कार्यक्रम के तहत साइंस क्विज प्रतियोगिता हुई, जिसमें हाथरस के 12 स्कूलों के तीन-तीन छात्रों ने हिस्सा लिया। परिणामस्वरूप आरपीएम पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल दूसरे और दून पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे।
इस प्रतियोगिता में डॉ. आर.एन. सिंह, सी.जी. मौर्य, अनुभव पाल और भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन समिति में अनिल कुशवाह (संयोजक), प्रदीप गुप्ता (व्यवस्थापक) तथा अमित कुशवाह, अंकित कुशवाह और हर्ष चौधरी (सह-संयोजक) ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।