लखनऊ के चार ड्राइविंग स्कूलों की होगी जांच: जांच अधिकारियों की नियुक्ति, मानकों की अनदेखी पर होगी सख्त कार्रवाई

मानकों की अनदेखी पर होगी सख्त कार्रवाई
परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मास्टर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, राजधानी मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, शाश्वतम मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल और पूर्वांचल मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल एसओपी के निर्धारित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर विभाग ने विशेष जांच समिति गठित की है।
तय किए गए जांच अधिकारी
चारों संस्थानों की जांच के लिए तीन परिवहन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। संभागीय निरीक्षक सुशील कुमार दो स्कूल—मास्टर मोटर और शाश्वतम ड्राइविंग स्कूल—की जांच करेंगे। वहीं, एमवीआई प्रशांत कुमार राजधानी मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल और एमवीआई विष्णु कुमार पूर्वांचल मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का निरीक्षण करेंगे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपें।
परिवहन विभाग की सख्ती से बढ़ा दबाव
ड्राइविंग ट्रेनिंग से जुड़े ये संस्थान लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में यदि एसओपी का पालन नहीं किया जाता है, तो इससे सड़क सुरक्षा और ड्राइवर की गुणवत्ता दोनों पर असर पड़ सकता है। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई को प्रशासनिक सख्ती के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अन्य संस्थानों को भी नियमों के पालन के प्रति सचेत किया जा सके।