प्रेमिका के मोबाइल ने खोला राज़ : हत्या करने के बाद शव को 100 मीटर दूर एक पेड़ से लटकाया गया

जिस ब्रजेश के लिए सरिता ने अपनी सगाई तोड़ दी उसने ही गला घोटकर मार डाला।
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात प्रेमिका की हत्या कर पेड़ से शव लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतका के मोबाइल फोन की कॉल डिटले से हुआ। जिसमें आरोपी ने उसकी हत्या के बाद उसके ही फोनसे अपने दोस्त को फोन मिलाया था। आरोपी ब्रजेश कुमार ने कबूल किया कि शादी का दबाव बनाने पर प्रेमिका सरिता की कार के अंदर गला दबाकर हत्या की। उसके बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिये शव करीब 100 मीटर घसीट कर ले जाकर पेड़ से लटका दिया।
कॉल डिटेल ने खोले राज, मुकदमा दर्ज कराने की दे रही थी धमकी