बलदेव के क्षीरसागर में 5100 दीपों से जगमगाया भव्य दीपोत्सव, श्रद्धालुओं ने किया आरती और दुग्धाभिषेक

मथुरा के बलदेव में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल क्षीरसागर पर मंगलवार रात भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल कायम रहा और परिसर को 5100 दीपों और आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से सजाया गया, जिससे क्षीरसागर रोशनी में नहाया नजर आया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने सामूहिक दीपदान कर धर्म और समाज कल्याण की कामना की। महिलाएं, युवतियां और पुरुष उत्साहपूर्वक दीपदान में शामिल हुए और परिसर को अलौकिक आभा से भर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर गोपेश्वर आचार्य, एसडीओ बिजली प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष रंजना सचान, नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. मुरारी लाल अग्रवाल और एसआई कमल सिंह यादव ने दुग्धाभिषेक कर भगवान का पूजन किया और विशेष आरती उतारी।

समिति अध्यक्ष राहुल तेहरिया ने बताया कि दीपोत्सव का उद्देश्य धार्मिक परंपराओं का संरक्षण करना और समाज में एकता का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि क्षीरसागर पर प्रतिवर्ष यह भव्य आयोजन श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करता है।

कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों ने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। दीपों की झिलमिल रोशनी और भजनों की गूंज के बीच क्षीरसागर का वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु देर रात तक दीपदान और आरती का आनंद लेते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed