Happy 2024 New Year: 12 बजते ही नए साल का उत्सव, युवा डीजे पर थिरके, छोड़ी गयी आतिशबाजी

घड़ी में जैसे ही दोनों रविवार को सुइयां रात 12 बजे पर पहुंची वैसे ही नववर्ष की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। हर तरफ उत्साह, उमंग और उल्लास का माहौल नजर आया। कहीं जाम छलके तो कहीं  लोग डीजे पर थिरके। होटल, रेस्टोरेंट में तो समय की पाबंदियां थीं, मगर शहर में तमाम जगहों पर आयोजन हुए।

 

आसमान में रंग-बिरंगी रोशनियों के साथ ही धमाकों की आवाजें देर रात तक गूंजती रहीं। लोगों ने नए साल पर जमकर धमाल मचाया और ढ़ेर सारी मस्ती की। महानगर के सेंटर प्वाइंट चौराहे से लेकर मैरिस रोड तक बने होटल और रेस्टोरेंट में शाम ढ़लते ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। यही हाल शहर के रामघाट रोड, जीटी रोड, हाईवे पर बने होटलों में लोगों ने यहां अपने परिवार, दोस्तों के साथ नए साल पर पार्टी की। युवा जोड़ों ने कैंडल डिनर किया। कुछ होटल में केवल कपल्स को ही एंट्री दी गई थी। शहर की हाउसिंग सोसायटी एवं पॉश कॉलोनियों में गीत-संगीत व नृत्य की खूब महफिल सजी। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।  कई स्थानों पर जश्न के चलते जाम भी लगा रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने वैष्णों देवी मंदिर, मथुरा, वृंदावन, गोर्वधन, गोकुल आदि स्थानों पर जाकर पूजा-अर्चना की।

10 रुपये का गुलाब 50 में बिका

 

नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए गुलाब के फूल एवं बुके का सहारा लिया गया। सामान्य दिनों में 10 रुपये में बिकने वाला गुलाब का फूल 50 रुपये तक में बिका, जबकि बुके की कीमतें भी आसमान छूती नजर आयी।

 

शहर की सड़कों पर बाइकर्स ने दिखाए स्टंट

 

नव वर्ष को लेकर देर रात में शहर की सड़कों पर युवाओं की टोली बाइक, स्कूटी लेकर निकली। इन बाइकर्स ने सड़कों पर जमकर स्टंटबाजी की। युवाओं की टोली की सबसे अधिक स्टंटबाजी रामघाट रोड, दुबे का पड़ाव, सासनी गेट, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, मधेपुरा तिराहा, अमीर निशा, दोदपुर, मेडिकल रोड, क्वार्सी, पीएसी जैसे इलाकों में देखने को मिली। कई जगह पुलिस ने इनको रोका-टोका और कुछ लोगों को पकड़ा भी, बाद में पुलिस ने उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए छोड़ दिया ।

 

साल के अंतिम दिन बिक गईं 20 हजार अंग्रेजी शराब की बोतल

 

नए साल पर जाम छलकने के चलते अंग्रेजी शराब एवं बियर की खूब बिक्री हुई। आबकारी विभाग के अनुसार करीब 20 हजार अंग्रेजी शराब की बोतलों की बिक्री हो गई। जिला आबकारी अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार डेढ़ हजार बोतल अधिक अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *