शिवभक्ति में डूबा हापुड़: मंदिरों में गूंजे जयकारे, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब – Hapur News

सावन के दूसरे सोमवार को हापुड़ जिले के शिवालयों में आस्था की लहर उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ मंदिरों में जुटने लगे।

भक्त दूध, दही, शहद, घी और बुरा से बना पंचामृत लेकर शिवालय पहुंचे और शिवलिंग का अभिषेक कर पूजन किया। धतूरा, भांग और बेलपत्र चढ़ाकर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

प्रमुख मंदिरों पर लगी रहीं लंबी कतारें

सबली महादेव मंदिर, देहपा का प्राचीन शिव मंदिर, मुक्तेश्वर मंदिर, तगासराय स्थित शिव मंदिर, भूतों वाला मंदिर, चंडी मंदिर और मंशा देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

मंदिर मार्गों पर डमरू की ध्वनि और शिव भजनों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। लोग अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों में लीन नजर आए।

व्यवस्थाओं में जुटा प्रशासन और सेवादार

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल तैनात किया गया। मंदिर समितियों के सेवादार भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुविधा देने में सक्रिय रहे।

प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को पूजा में कोई परेशानी न हो और वे सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें।

श्रद्धा और सेवा का संगम बना सावन सोमवार

सावन के इस पावन दिन पर हापुड़ के हर मंदिर में भक्ति, श्रद्धा और अनुशासन की झलक देखने को मिली।

भक्तों ने पूरे समर्पण के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ाया, व्रत रखा और पूजा-अर्चना की। शाम को आरती और पाठ के बाद व्रत का पारण किया गया। यह सावन सोमवार भक्ति और आस्था की एक सुंदर मिसाल बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed