Hathras News:वृद्धा पर पड़ोसी ने पालतू कुत्ता छोड़ दिया, महिला घायल
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला नंदू निवासी 75 वर्षीय अंगूरी देवी पत्नी रामजीलाल 14 मार्च की शाम को अपने घर के बाहर बैठी थीं। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके ऊपर पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने अंगूरी देवी को काटकर घायल कर दिया।
परिजनों से जैसे-तैसे कुत्ते से उन्हें बचाया। इस संबंध में कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी गई है। पुलिस ने वृद्धा को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।