‘रामनवमी के पावन अवसर पर रामेश्वरम आकर अत्यंत प्रसन्न हूं, सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण की सशक्त आधारशिला है’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


रामनवमी पर पीएम मोदी पहुंचे रामेश्वरम, वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे। रामनवमी के पावन अवसर पर उन्होंने रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का भी लोकार्पण किया।
रामेश्वरम आकर बेहद प्रसन्न हूं – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर रामेश्वरम की पावन भूमि पर आकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से जो विकास कार्य किए जा रहे हैं, उनका लाभ तमिलनाडु की जनता को मिलेगा।
देश के कोने-कोने में हो रहा विकास – पीएम
उन्होंने कहा कि देश के हर क्षेत्र में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। उत्तर में जम्मू-कश्मीर में बना चिनाब ब्रिज, पश्चिम में मुंबई का अटल सेतु, पूर्व में असम का बोगीबील ब्रिज और अब दक्षिण में पंबन ब्रिज – ये सभी भारत की इंजीनियरिंग शक्ति के प्रतीक हैं।
रामराज्य से मिलती है सुशासन की प्रेरणा
पीएम मोदी ने श्रीराम नवमी का महत्व बताते हुए कहा कि राम का जीवन और उनका शासन मॉडल, आज के समय में सुशासन की सबसे बड़ी प्रेरणा है। अयोध्या में रामलला को सूर्य किरणों का तिलक भी हमारी परंपरा और आस्था की गहराई को दर्शाता है।
तमिलनाडु को मिल रहा विशेष योगदान
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले दशक में तमिलनाडु को तीन गुना अधिक आर्थिक सहायता दी है, जो राज्य के विकास और औद्योगिक क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहायक रही है। उनका कहना था कि तमिलनाडु, विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रहा है।