मैनपुरी में महिला की जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा, मारपीट कर भगाया; पीड़िता ने SDM से की न्याय की मांग

मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा की एक महिला ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे और दबंगई की लगातार घटनाओं से परेशान होकर उपजिलाधिकारी से मदद की अपील की है। पीड़िता सुधा, पत्नी रवी, ने अपने आवेदन में बताया कि गाटा संख्या 142, रकबा 0.0690 हेक्टेयर भूमि उसकी सास मालती देवी के नाम दर्ज है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।

सुधा का कहना है कि वह इस जमीन का काफी समय से उपयोग कर रही है और वहीं उसके मवेशियों के लिए मैस भी बनी हुई है। जब वह अपनी जमीन पर गेट और अन्य निर्माण कार्य करा रही थी, तभी गांव के कुछ लोग वहां पहुंचकर काम रुकवा गए।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनोज कुमार, विवेक (पुत्र किशन बराल), प्रवीण और राहुल (पुत्र लालसिंह) ने जबरन जमीन खाली करने का दबाव बनाया, मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वहां से भगा दिया।

सुधा का कहना है कि विपक्षी कई दिनों से उसे निशाना बना रहे हैं और अवैध रूप से उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह अकेले इसका मुकाबला नहीं कर पा रही है।

उसने प्रशासन से हस्तक्षेप करते हुए अवैध निर्माण को रुकवाने और उसे अपनी भूमि पर बेखौफ होकर निर्माण कार्य जारी रखने की अनुमति देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed