यूथ ओलंपिक 2025 में खिलाड़ियों का जोश देखने लायक रहा: बैडमिंटन में स्कॉलर मिशन स्कूल और कराटे में एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल ने मारी बाज़ी – Kanpur News

कानपुर में आयोजित यूथ ओलंपिक 2025 (सीजन 4) के तहत चार खेलों – बैडमिंटन, कराटे, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गईं। इन मुकाबलों में 600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता
बिठूर स्थित स्कॉलर मिशन स्कूल में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 220 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में स्कॉलर मिशन स्कूल, बैकुंठपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि चिन्तल्स स्कूल दूसरे और डीपीएस, कल्याणपुर तीसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए।
कराटे में दिखी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में 33 स्कूलों के 155 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल सुधीर तिवारी और डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने किया। ओवरऑल चैंपियन एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल बना, जबकि पृथ्वीराज चौहान स्कूल दूसरे और सीएम इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
अंडर-8: केशव राजपूत प्रथम, वंश कुशवाहा द्वितीय।
अंडर-12: लक्ष्मी पाल प्रथम, आराध्य साहू द्वितीय, और साबी तृतीय स्थान पर रहीं।
बास्केटबॉल मुकाबलों में ये स्कूल रहे अव्वल
नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, कल्याणपुर में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पूर्णचंद विद्या निकेतन ने पहला स्थान हासिल किया। केवी IIT दूसरे और जुगल देवी स्कूल तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में पूर्णचंद विद्या निकेतन पहले, नर्चर इंटरनेशनल दूसरे और कुमारी उद्यान गर्ल्स इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।
कबड्डी मुकाबलों में ये रहे विजेता
बालक वर्ग: शिवाजी इंटर कॉलेज, बिल्हौर ने पहला, स्कॉलर मिशन स्कूल, बिठूर ने दूसरा और पं. दीन दयाल उपाध्याय स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग: शिवाजी इंटर कॉलेज, बिल्हौर ने पहला, केवी IIT ने दूसरा और हीरालाल इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।