चोट बनी सबसे बड़ी बाधा: वर्ल्ड कप से बाहर रह चुके हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, क्या वॉशिंगटन सुंदर पर भी मंडराया खतरा?

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के लिए चिंता बढ़ती नजर आ रही है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हाल ही में चोटिल हो गए हैं, जिससे उनके वर्ल्ड कप में खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी चोट के कारण वह आगामी टी20 मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। यदि समय रहते उनकी फिटनेस बहाल नहीं हुई, तो वर्ल्ड कप से बाहर होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह पहली बार नहीं है जब चोट ने किसी भारतीय खिलाड़ी के वर्ल्ड कप सपने तोड़े हों। इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में चयन के बावजूद चोट के कारण टूर्नामेंट नहीं खेल पाए हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही पांच भारतीय क्रिकेटरों पर जिन्हें इंजरी के चलते वर्ल्ड कप मिस करना पड़ा।

जसप्रीत बुमराह
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2022 टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पीठ की चोट के चलते बाहर हो गए थे। टीम में शामिल होने के बावजूद वह मैदान पर नहीं उतर सके।

वीरेंद्र सहवाग
पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को कंधे की चोट ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप से दूर रखा। 2009 और 2010 में चयन के बाद भी वह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए।

अक्षर पटेल
2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने वाले अक्षर पटेल टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो गए थे। इसके बाद टीम प्रबंधन को आखिरी वक्त पर बदलाव करना पड़ा।

ईशांत शर्मा
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 2015 वनडे वर्ल्ड कप से पहले घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे, जिससे उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह गया।

प्रवीण कुमार
2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम में चुने गए प्रवीण कुमार को कोहनी की चोट के चलते बाहर होना पड़ा था और उन्हें अंतिम समय में रिप्लेस किया गया।

अब सवाल यही है कि क्या वॉशिंगटन सुंदर भी इस सूची में शामिल हो जाएंगे या समय रहते उनकी वापसी हो पाएगी। आने वाले दिनों में उनकी फिटनेस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *