हापुड़: गणपति विसर्जन से पहले गंगा तट पर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण

गणपति विसर्जन को लेकर हापुड़ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को मजबूत किया है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गढ़ क्षेत्र के विभिन्न विसर्जन स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने अठसैनी मध्य गंग नहर और ब्रजघाट स्थित पुराने श्मशान घाट पर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। विसर्जन स्थलों पर नाव और सेफ्टी जैकेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही पर्याप्त बैरिकेडिंग भी की जाएगी।

भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। एसपी ने साफ निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गणपति विसर्जन के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *