मौनी अमावस्या और माघ मेले को लेकर कौशांबी पुलिस अलर्ट, प्रयागराज रूट पर भारी वाहनों की नो-एंट्री

मौनी अमावस्या स्नान पर्व और माघ मेला 2026 को देखते हुए कौशांबी जिले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रमुख चौराहों, मोड़ों और डाइवर्जन प्वाइंट्स का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिले के कई अहम स्थानों पर यातायात संचालन, बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती की स्थिति को परखा गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्नान पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और किसी भी स्थिति में जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाए।
पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। खासतौर पर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मेला अवधि में यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो।
माघ मेले के मद्देनज़र 19 जनवरी तक प्रयागराज की ओर भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। प्रशासन ने वाहन चालकों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
