मेदांता लखनऊ में तीमारदारों के विरोध का नवीनतम वीडियो: अस्पताल पर बुजुर्ग के इलाज में बगैर वेंटिलेटर लगाए बिल वसूली का आरोप लगाया
मेदांता से डिस्चार्ज करने के दौरान 69 साल के मरीज झम्मन लाल गोयल
लखनऊ में हाई प्रोफाइल निजी अस्पताल मेदांता एक बार फिर से विवादों में हैं। इस अस्पताल से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में अस्पताल में भर्ती मरीज के डिस्चार्ज के दौरान बिना वेंटिलेटर लगाए उसका बिल थमाने पर तीमारदार भड़क गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान मेदांता अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टॉफ से परिजनों की नोकझोंक भी हुई। परिजन बाद में मरीज को मेदांता से डिस्चार्ज करके दूसरे अस्पताल लेकर चले गये।