हरदोई कांग्रेस के विधि विभाग में नियुक्तियों का बदलाव: लक्ष्मीकांत पांडेय ने नई टीम बनाई, महिला विंग की अध्यक्ष बनीं सल्तनत फातमा

हरदोई जिला कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग में ताज़ा नियुक्तियों की घोषणा की गई है। कांग्रेस लीगल सेल हरदोई के अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मीकांत पांडेय ने विभाग के विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियां कीं।
एडवोकेट बृज किशोर को जिला उपाध्यक्ष लीगल सेल बनाया गया है, जबकि एडवोकेट देवेश मिश्र को जिला महामंत्री विधि का जिम्मा सौंपा गया है। एडवोकेट वीरेंद्र कुमार को जिला को-ऑर्डिनेटर के पद पर तैनात किया गया है।
तहसील स्तर पर, विजय बहादुर वर्मा को सदर तहसील का प्रभारी बनाया गया है। अतीक मोहम्मद को बिलग्राम तहसील और एडवोकेट हर्षित मिश्र को शाहाबाद तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधिक सलाहकार समिति में एडवोकेट रविन्द्र सिंह परमार को अध्यक्ष और गणपति विक्रम को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, संदीप अग्निहोत्री और श्रवण कुमार को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
महिला विधि विभाग में सल्तनत फातमा को अध्यक्ष और आशीमी बेगम को महामंत्री नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडेय, पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।