स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मथुरा-वृंदावन की बड़ी कामयाबी: 94वें से पहुंचा 11वें स्थान पर, मिला वाटर प्लस सर्टिफिकेट और 3-स्टार रेटिंग – Mathura News

मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 11वीं रैंक हासिल की है। यह पिछली बार की 94वीं रैंक से 83 स्थान की बड़ी छलांग है।
नगर निगम को वाटर प्लस सर्टिफिकेशन और गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में तीन-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वर्ष 2022 तक मथुरा-वृंदावन को एक भी जीएफसी स्टार नहीं मिला था, 2023 में एक स्टार मिला था और अब तीन स्टार से सम्मानित किया गया है।
इस सफलता के पीछे नगर निगम की कई महत्वपूर्ण पहलें रहीं, जैसे – गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण, खुले में कचरा न फेंकना, नालियों और जल स्रोतों की नियमित सफाई, प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण, घर-घर कूड़ा एकत्रीकरण और जन जागरूकता अभियान।
केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने शहरवासियों से साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति, खुले में शौच से मुक्ति, कूड़ा प्रबंधन, सीवरेज सिस्टम, जलापूर्ति और विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया।
नगर आयुक्त जग प्रवेश और महापौर विनोद अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि यह सफलता जनता की भागीदारी, योजनाबद्ध सफाई व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी का नतीजा है।