काशी में कांवड़ यात्रियों को ‘नमामि गंगे’ ने दिया स्वच्छता का संदेश, विदेशी पर्यटक भी हुए शामिल

श्रावण मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को ‘नमामि गंगे’ अभियान की ओर से विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांवड़ यात्रियों के साथ-साथ नीदरलैंड से आए विदेशी पर्यटकों ने भी भाग लिया।
धाम में गूंजे स्वच्छता के नारे
इस आयोजन में ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ और ‘पॉलिथीन बंद करो, काशी को साफ-सुथरा रखो’ जैसे नारों ने वातावरण को स्वच्छता के रंग में रंग दिया। सभी प्रतिभागी हाथों में स्लोगन वाली तख्तियां लेकर स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाते नजर आए।
विदेशी मेहमानों की भागीदारी बनी आकर्षण का केंद्र
इस अभियान में शामिल हुए नीदरलैंड के पर्यटकों ने भी खुले दिल से स्वच्छता की इस मुहिम का समर्थन किया। उन्होंने पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनकी भागीदारी से यह संदेश और भी प्रभावशाली ढंग से सामने आया कि स्वच्छता एक वैश्विक प्राथमिकता है।
राजेश शुक्ला ने दिया जागरूकता का संदेश
‘नमामि गंगे’ के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ घर की नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण की भी जिम्मेदारी है। साफ-सुथरा वातावरण बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेंकें और पॉलिथीन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करें, ताकि नदियों और शहरों में फैलने वाली गंदगी को रोका जा सके।