घाघरा बैराज पर नेपाली मोटरबोट बरामद: मिहींपुरवा के गेट नंबर 14 पर फंसी नाव, पुलिस व वन विभाग जुटे जांच में

बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर बुधवार सुबह एक नेपाली मोटरबोट बरामद हुई। यह नाव अप स्ट्रीम में गेट नंबर 14 पर फंसी मिली, जिस पर ‘मेड इन नेपाल’ लिखा हुआ है।
बैराज प्रभारी नितिन यादव को जैसे ही कर्मचारियों से इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत वन विभाग की कतर्नियाघाट रेंज टीम और सुजौली पुलिस को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने नाव को नदी के बीच से निकालकर सुरक्षित किनारे पर बांध दिया।
थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं, कतर्नियाघाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौंड भी मौजूद रहे। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नेपाली मोटरबोट किन हालात में बैराज तक पहुंची। घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में बैराज पर जमा हो गए।