अब घर बैठे करें पढ़ाई: डीडीयू को ऑनलाइन और डिस्टेंस कोर्स की मिली मंजूरी, अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन – Gorakhpur News

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय को यूजीसी (UGC) से ऑनलाइन लर्निंग (OL) और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति मिल गई है।
अगस्त से शुरू होगा दाखिला
डीडीयू प्रशासन ने अगस्त सत्र से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। अब छात्र बिना कैंपस आए ही घर बैठे B.Com, BBA, M.Com, MBA और MA (English) जैसे कोर्सेस की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए वीडियो लेक्चर, ई-कंटेंट और डिजिटल स्टडी मटेरियल पहले ही तैयार किया जा चुका है।
मंजूरी कैसे मिली?
विश्वविद्यालय को NAAC से A++ ग्रेड और यूजीसी से कैटेगरी-1 यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है। इसी आधार पर DDU को अलग से किसी अतिरिक्त अनुमति के बिना ये कोर्स ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड में शुरू करने की छूट मिली है।
भविष्य की योजना
DDU की योजना है कि आने वाले सम सेमेस्टर में पांच और नए कोर्स ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड में जोड़े जाएं। इसके लिए विशेष रणनीति पर काम चल रहा है।
किन्हें होगा अधिक लाभ?
नौकरीपेशा लोग जो रेगुलर क्लास नहीं कर सकते
गृहिणियां जो दोबारा पढ़ाई शुरू करना चाहती हैं
विदेश में रह रहे छात्र जो भारतीय डिग्री पाना चाहते हैं
इन सभी के लिए यह विकल्प बेहद फायदेमंद साबित होगा।
GER बढ़ाने में मददगार
डीडीयू का मानना है कि इन विकल्पों से विश्वविद्यालय का ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो (GER) बेहतर होगा। यानी ज्यादा से ज्यादा लोगों को उच्च शिक्षा से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
लोकेशन फ्री एजुकेशन की दिशा में पहल
वाइस चांसलर प्रो. पूनम टंडन के अनुसार, विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा को लोकेशन फ्री बनाना है, ताकि पूर्वांचल के छात्र, गृहिणियां, वर्किंग प्रोफेशनल्स और विदेशों में रहने वाले लोग भी डीडीयू के पाठ्यक्रमों से जुड़ सकें। इससे शिक्षा की पहुंच बढ़ेगी और ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा।